Surprise Me!

Gourav Vallabh का PM Modi पर BBC की Documentary को लेकर हमला कहा- मोदी जी राजधर्म निभाओ | Gujarat

2023-01-27 1 Dailymotion

कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में देश में कर्ज, बेरोजगारी और असमानता बढ़ी है तथा पिछले नौ साल में प्रत्येक भारतीय पर कर्ज 2.53 गुना बढ़ गया है. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि ‘मोदीनॉमिक्स’ के कारण सरकार के कर्ज में भारी वृद्धि ने आम लोगों को कुचल दिया है, क्योंकि 2014 से प्रति भारतीय कर्ज 43,124 रुपये से बढ़कर 1,09,373 रुपये हो गया है.<br /><br />#BBC #Documentary #GouravVallabh #ModiGovernment #NarendraModi #Gujarat #Congress #BBCDocumentary #CentralGovt #BJP #HWNews

Buy Now on CodeCanyon